कर्नाटक में कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या

 farmer commits suicide in Karnataka
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के अनुसार, किसान राजू खोतागी ने रविवार को जहर खा लिया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अगले दिन उनकी मौत हो गयी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि किसान ने गंभीर सूखे के कारण नुकसान झेलने के बाद लगभग छह महीने पहले उसी गांव की 60 वर्षीय सिद्धव्वा बय्यानवारा से 1.50 लाख रुपये का ऋण लिया था।

बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी में 55 वर्षीय किसान ने 1.50 लाख रुपये की ऋण राशि लौटाने के लिए एक महिला साहूकार द्वारा कथित तौर पर परेशान किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बेलगावी जिले में हुक्केरी तालुक के इस्लामापुरा गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, किसान राजू खोतागी ने रविवार को जहर खा लिया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अगले दिन उनकी मौत हो गयी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि किसान ने गंभीर सूखे के कारण नुकसान झेलने के बाद लगभग छह महीने पहले उसी गांव की 60 वर्षीय सिद्धव्वा बय्यानवारा से 1.50 लाख रुपये का ऋण लिया था। 

उन्होंने कहा कि महिला ने राजू और उसके परिवार को 18 मई को अपने घर बुलाकर तुरंत ऋण वापस करने को कहा। अधिकारी ने कहा कि आरोपी महिला ने किसी अन्य व्यक्ति से पैसे लिए थे और कथित तौर पर राशि वापस करने के लिए राजू पर दबाव बना रही थी। किसान ने राशि चुकाने के लिए कुछ और समय मांगा था और पैसे की व्यवस्था करने की कोशिश की, लेकिन जब वह राशि लौटाने में विफल रहे तब ऋणदाता महिला ने राजू को कथित तौर पर अपमानित किया। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह राजू ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसके बाद तुरंत ही उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

इसे भी पढ़ें: नियंत्रण रेखा पार कर आई PoK की महिला को वापस भेजा गया

सोमवार दोपहर राजू की मौत हो गयी। पुलिस ने कहा कि मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसे और उसके बेटे को आरोपी महिला के घर में बंद कर दिया गया था। पुलिस ने कहा कि इन आरोपों को सत्यापित करने की आवश्यकता है। पुलिस अधिकारी ने कहा, पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर, हमने यामाकनमर्दी थाने में आरोपी महिला के खिलाफ अत्याचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़