Rajasthan Election: कॉलेज स्टूडेंट्स को मिलेगा लैपटॉप, गाय का गोबर ₹2/KG, सात नई गारंटियों के जरिए दोबारा सरकार बनाने की कोशिश में कांग्रेस

Rajasthan Election
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 27 2023 3:52PM

गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार 1 करोड़ महिलाओं को तीन साल तक मुफ्त इंटरनेट सेवा के साथ स्मार्टफोन भी उपलब्ध कराएगी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राज्य के लोगों के लिए पांच गारंटियों की घोषणा की, जिसमें पुरानी पेंशन योजना पर एक कानून और 2 प्रति किलोग्राम पर गाय का गोबर खरीदना शामिल है। अन्य चुनावी वादों में सरकारी कॉलेज के छात्रों को एक लैपटॉप या टैबलेट और किसी भी प्राकृतिक आपदा के दौरान होने वाले नुकसान के लिए 15 लाख का बीमा कवर प्रदान करना शामिल था। गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार 1 करोड़ महिलाओं को तीन साल तक मुफ्त इंटरनेट सेवा के साथ स्मार्टफोन भी उपलब्ध कराएगी।

इसे भी पढ़ें: ED Raid: अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने बुलाया, जानें क्या है मामला

वादों को पूरा करने के अपने ट्रैक रिकॉर्ड पर प्रकाश डालते हुए, राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा किसानों का ऋण माफ करने का वादा तय समय में पूरा किया गया। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि जो वादा करो उसे पूरा करो। उन्होंने जयपुर में एक प्रेस वार्ता में कहा था कि पिछली बार, राहुल गांधी ने सात दिनों में (किसानों का) ऋण माफ करने का वादा किया था, और वादा तय समय पर पूरा किया गया। 

राजस्थान कांग्रेस की गारंटियां

1.) दो रुपये प्रति किलो गोबर खरीद

2.) सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को लैपटॉप/टैबलेट

3.) हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी मीडियम शिक्षा की गारंटी

4.) 15 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा

5.) ओल्ड पेंशन स्कीम

6.) एक करोड़ परिवारों को पांच सौ रूपए में सिलिंडर 

7.) परिवार की महिला मुखिया दस हजार रुपए मिलेंगे  

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: सचिन पायलट को लेकर अशोक गहलोत का बड़ा बयान, इशारों-इशारों में CM पद पर भी ठोका दावा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राज्य कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा से जुड़े परिसरों पर छापेमारी के एक दिन बाद संघीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर गहलोत ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री (भूपेश बघेल) को कहना पड़ा कि देश में कुत्तों से भी ज्यादा ईडी का आतंक है। (देश में कुत्तों से ज्यादा ईडी घूम रही है)। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है? उन्होंने जो भी टिप्पणी की होगी, आप समझ सकते हैं कि उन्होंने बहुत पीड़ा में ऐसा किया होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़