मुख्यमंत्री घोषित करने की स्थिति में नहीं है कांग्रेस, राजनाथ बोले- उनकी न तो कोई नीति है और न ही नियत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति ये है कि वो मुख्यमंत्री घोषित करने की हालत में नहीं हैं, इसलिए उन्होंने किसी नेता की घोषणा नहीं की है। उनके घर में ही आग लगी हुई है। जबकि भाजपा पहले दिन से कह रही है कि पुष्कर सिंह धामी हमारे मुख्यमंत्री होंगे।
देहरादून। उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्माती जा रही है। इसी बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह ने मंगलवार को गंगोलिहाट में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के संबंध में कहना चाहूंगा कि ना इनकी कोई नीति है, ना इनकी कोई नियत और ना इनका विकास करने में कोई विश्वास है। कांग्रेस ने हमेशा देश और प्रदेश को लूटा है। हम उत्तराखंड को और नहीं झुकने देंगे।
इसे भी पढ़ें: Uttrakhand Election 2022: CM केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, कहा- जब मुख्यमंत्री बार-बार बदलेंगे तो क्या काम करेंगे
रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति ये है कि वो मुख्यमंत्री घोषित करने की हालत में नहीं हैं, इसलिए उन्होंने किसी नेता की घोषणा नहीं की है। उनके घर में ही आग लगी हुई है। जबकि भाजपा पहले दिन से कह रही है हम अगर प्रदेश में सरकार बनात हैं तो पुष्कर सिंह धामी हमारे मुख्यमंत्री होंगे।
Condition of Congress in Uttarakhand is that they have not yet decided CM face if they win polls here, whereas BJP has been saying from the first day that if we form our govt in the state, Pushkar Singh Dhami will be our CM: Defence Minister-BJP leader Rajnath Singh in Gangolihat pic.twitter.com/eR6kbXGqPt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 8, 2022
इसी बीच उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाईये। पुष्कर सिंह धामी खटीमा से लगातार विधायक चुन कर आ रहे हैं। वहीं लोगों की समस्याओं के मसले पर राजनाथ सिंह ने कहा कि चुनाव के वक्त कोई भी होगा वो हां बोलकर चला जाएगा लेकिन मैं झूठ बोलकर समर्थन नहीं हासिल करना हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीत जाए तो यहां के सांसद को लेकर मेरे पास आएं, जितना हो सकेगा उतनी मदद करूंगा।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस परिवार केंद्रित पार्टी है, भाजपा समाज के लिए काम करती है: जेपी नड्डा
उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी सैन्यधाम भी बना रहे हैं। उत्तराखंड के जो भाई भारत की रक्षा करते समय शहीद हुए हैं, सभी का नाम उसमें होगा। वहीं वन बैंक वन पेंशन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इसे लंबे समय तक रोक के रखा लेकिन हमारी सरकार ने पूरा किया।
अन्य न्यूज़