कांग्रेस तो ऐसी नाव हो गई है, जो खुद तो डूबेगी और जो उसमें बैठेगा वो भी डूबेगा: CM शिवराज

Shivraj singh chauhan
सुयश भट्ट । Aug 21 2021 4:35PM

सोनिया गांधी की इस बैठक में विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने बैठक ली। बताया जा है है कि बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट होकर मुकाबला करने पर जोर दिया।

भोपाल। इंडियन नेशनल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को 19 विपक्षी दलों के साथ वर्चुअल बैठक की। सोनिया गांधी की इस बैठक में विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने बैठक ली। बताया जा है है कि बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट होकर मुकाबला करने पर जोर दिया।

इसे भी पढ़ें:कमलनाथ पर बरसे सीएम शिवराज, कहा- ट्विटर से नहीं चलती राजनीति, भाजपा सरकार जमीन पर काम करती है 

इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की विपक्षी नेताओं के साथ बैठक पर तंज कसा है। उन्होंने बयान देते हुए कहा आजकल मैडम सोनिया जी को विपक्षी एकता याद आ रही है। जब कांग्रेस के पास कुछ नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि अब कांग्रेस का न कोई अस्तित्व है और न ही कोई विचारधारा। कांग्रेस अपना अध्यक्ष तो बना नहीं पा रही है। वहीं उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास क्या है। कांग्रेस तो ऐसी नाव हो गई है, जो खुद तो डूबेगी और जो उसमें बैठेगा वो भी डूबेगा।

इसे भी पढ़ें:मोहर्रम के दिन मरने वालों को मिलती है जन्नत,अपनी मां से यह सुनकर युवती ने लगाई फांसी 

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई बैठक में कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दल के नेता शामिल हुए। जानकारी मिली है कि बैठक में टीएमसी, एनसीपी, डीएमके, शिवसेना, जेएमएम, सीपीआई, सीपीएम, एनसी, आरजेडी, एआईयूडीएफ आदि के नेताओं ने हिस्सा लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़