कांग्रेस उम्मीदवार का वघेला ने किया समर्थन, कहा- भाजपा को नहीं मिलेंगी 272 सीटें
वडोदरा में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान वघेला ने कहा कि 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद केंद्र में संप्रग-3 की सरकार बनेगी। कांग्रेस के पूर्व नेता वघेला साणंद से मौजूदा विधायक चावड़ा के समर्थन रैली कर रहे थे।
अहमदाबाद/वडोदरा। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और राकांपा नेता शंकरसिंह वघेला ने गुरुवार को गांधीनगर से कांग्रेस उम्मीदवार सी. जे. चावड़ा का समर्थन किया। इसी सीट से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं।
वडोदरा में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान वघेला ने कहा कि 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद केंद्र में संप्रग-3 की सरकार बनेगी। कांग्रेस के पूर्व नेता वघेला साणंद से मौजूदा विधायक चावड़ा के समर्थन रैली कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें: धर्म और आतंकवाद के नाम पर लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं मोदी: कुमारस्वामी
लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात में कांग्रेस-राकांपा के बीच गठबंधन नहीं होने के बाद जनवरी में शरद पवार की पार्टी (राकांपा) में शामिल हुए वघेला चावड़ा का समर्थन कर रहे हैं। शाह पर निशाना साधते हुए वघेला ने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि शाह को कैसे पता चला कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना के हवाई हमले में ‘250 आतंकवादी’ मारे गए थे।
अन्य न्यूज़