बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे... यूपी उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया
करहल पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का गढ़ है। यादव ने 2022 के चुनाव में लगभग 70,000 वोटों से जीत हासिल की, जिससे इस सीट पर उनकी पार्टी की पकड़ तीन दशकों से अधिक हो गई।
उत्तर प्रदेश के बहु-चुनावों में, सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के नतीजे शनिवार, 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी, फूलपुर, मझावां, गाजियाबाद, करहल और खैर सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था। दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीट पर आगे चल रही थी। मीरापुर में सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी केवल करहल और शीशमऊ में आगे चल रही है।
इसे भी पढ़ें: कितने दिनों से नहीं सुना 'सबका साथ-सबका विकास' का नारा, क्या 'एक हैं तो सेफ हैं' ने ले ली जगह
करहल पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का गढ़ है। यादव ने 2022 के चुनाव में लगभग 70,000 वोटों से जीत हासिल की, जिससे इस सीट पर उनकी पार्टी की पकड़ तीन दशकों से अधिक हो गई। यादव सहित मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उपचुनाव शुरू हुए थे। मीरापुर में रालोद की मिथलेश पाल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की सुम्बुल राणा से करीब 20,000 वोट आगे हैं। पिछले चुनाव में यह सीट रालोद के चंदन चौहान ने जीती थी।
इसे भी पढ़ें: यूपी में बीजेपी रिटर्न: काम कर गया योगी का बटोगे तो कटोगे का नारा
उत्तर प्रदेश में एनडीए की जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट आया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।
अन्य न्यूज़