Uttrakhand Election 2022: CM केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, कहा- जब मुख्यमंत्री बार-बार बदलेंगे तो क्या काम करेंगे
हरिद्वार में आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने अब तक भाजपा को 11-12 साल दिए, भाजपा ने कुछ किया आपके लिए? आपके परिवार, आपके बच्चों के लिए? इस बार 3 मुख्यमंत्री और बदल दिए, जब मुख्यमंत्री बार-बार बदलेंगे तो क्या काम होगा?
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के लोगों से खास अपील की है। केजरीवाल की तरफ से कहा गया है कि इस बार उत्तराखंड की खातिर आम आदमी पार्टी को वोट जरूर दें। हरिद्वार में आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने अब तक भाजपा को 11-12 साल दिए, भाजपा ने कुछ किया आपके लिए? आपके परिवार, आपके बच्चों के लिए? इस बार 3 मुख्यमंत्री और बदल दिए, जब मुख्यमंत्री बार-बार बदलेंगे तो क्या काम होगा?
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस परिवार केंद्रित पार्टी है, भाजपा समाज के लिए काम करती है: जेपी नड्डा
केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास उत्तराखंड का विकास करने का एजेंडा है। हम गांव-गांव स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूल और शिक्षा देंगे। हम बच्चों को रोज़गार देंगे, बेरोज़गार बच्चों को बेरोज़गारी भत्ता देंगे, 24 घंटे बिजली देंगे, सरकारी स्कूल अच्छे करेंगे। कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर उत्तराखंड पर 21 साल में 72 हज़ार करोड़ रुपए का कर्जा चढ़ा दिया है इसकी जवाबदेही तो उनसे लेनी चाहिए। हमारा आपसे वादा है कि 5 साल में हम सभी पिछले कर्जे खत्म कर देंगे, सरकार को प्रॉफिट में ले आएंगे।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में शाम होते ही क्यों बंद हो जाते हैं चुनाव प्रचार,इस डर से प्रत्याशियों ने बंद किया डोर टू डोर प्रचार
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वोटर्स ने कांग्रेस को 10 साल दिए। 10 सालों में कांग्रेस ने आपके लिए क्या किया? क्या कांग्रेस ने आपके बच्चों को नौकरी दी?, शिक्षा दी?, स्वास्थ्य सुविधाएं दीं?,अगर कुछ भी नहीं किया तो कांग्रेस को वोट देने से क्या फायदा?
कांग्रेस और भाजपा के वोटर से मेरी अपील - इस बार, एक बार, उत्तराखंड की ख़ातिर, आम आदमी पार्टी को वोट दें। LIVE https://t.co/3Co3bgOnQp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 8, 2022
अन्य न्यूज़