हमने अलगाववादियों को गिरफ्तार करने का साहस दिखायाः अहीर

Centre committed to restore peace in Kashmir: Union minister Hansraj Ahir
[email protected] । Jun 23 2018 10:43AM

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और जम्मू-कश्मीर में अशांति पैदा करने पर आमादा विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुंबई। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और जम्मू-कश्मीर में अशांति पैदा करने पर आमादा विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65वीं बरसी पर आयोजित एक समारोह में कहा कि जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार से हटकर भाजपा ने साबित कर दिया कि वह ''देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए सत्ता छोड़ सकती है।’’

अहीर ने कहा, ''लोग भाजपा के फैसले और (जम्मू-कश्मीर में) राज्यपाल शासन लगाने से खुश हैं। 12 अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। उनकी संपत्तियों पर छापे मारे गए और जब्त कर ली गयीं। पूर्ववर्ती सरकारों ने अलगाववादी नेताओं पर कभी हाथ नहीं डाला था।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़