जासूसी के दावों के बाद, मुंबई पुलिस ने एनसीबी अधिकारी वानखेड़े की सुरक्षा बढ़ाई

Sameer Wankhede
प्रतिरूप फोटो

एक अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी की सुरक्षा के लिए चार और पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। उन्होंने कहा कि वानखेड़े द्वारा उपयोग किए जा रहे वाहन को बदलते हुए उनकी नयी सुरक्षा व्यवस्था के तहत एक एसयूवी उपलब्ध करायी गई है।

मुंबई| जासूसी के आरोपों के बीच मुंबई पुलिस ने बृहस्पतिवार को स्वापक निंयत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े की सुरक्षा बढ़ा दी। वानखेड़े वर्तमान में क्रूज पर मिले मादक पदार्थ मामले की जांच की निगरानी कर रहे हैं।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस सप्ताह की शुरुआत में वानखेड़े ने दावा किया था कि दो पुलिसकर्मी उनकी गतिविधियों की निगरानी कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: एनसीबी अधिकारी वानखेड़े ने पुलिस पर निगरानी का आरोप लगाया, शिकायत दर्ज कराई

अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी की सुरक्षा के लिए चार और पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। उन्होंने कहा कि वानखेड़े द्वारा उपयोग किए जा रहे वाहन को बदलते हुए उनकी नयी सुरक्षा व्यवस्था के तहत एक एसयूवी उपलब्ध करायी गई है।

अधिकारी ने कहा कि दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट में स्थित एनसीबी कार्यालय के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि वानखेड़े वर्तमान में एक क्रूज जहाज से मादक पदार्थ की कथित जब्ती के मामले की जांच की निगरानी कर रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़