हमीरपुर एनआईटी की छात्रा को परेशान करने के आरोप में उसके सहपाठी के खिलाफ मामला दर्ज

police
ANI

छात्र कल्याण विभाग के डीन की ओर से मिली शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया।

हमीरपुर  पुलिस ने यहां स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) की छात्रा का पीछा करने और उसे धमकी देने के आरोप में उसके सहपाठी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि एनआईटी में ‘इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग’ की छात्रा ने एक शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसका एक सहपाठी कुछ दिन से उसे परेशान कर रहा है।

ठाकुर ने कहा कि आरोपी युवक ने हाल में छात्रा से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था, उसे अपशब्द कहे थे और धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि एनआईटी के छात्र कल्याण विभाग के डीन की ओर से मिली शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़