सोशल मीडिया पर बच्चों की अश्लील वीडियो अपलोड करने के आरोपी पर मुकदमा

obscene videos
प्रतिरूप फोटो
unsplash

एनसीएमईसी संस्था बच्चों के यौन शोषण के मामलों पर अंकुश लगाने और गुमशुदा बच्चों की तलाश के क्षेत्र में काम करती है। संस्था सोशल नेटवर्किंग मंचों पर बच्चों के संबंध में अपलोड होने वाली पोस्ट और वीडियो की निगरानी भी करती है।

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सोशल मीडिया पर बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने के आरोप में नानपारा कस्बे के निवासी व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लायटेड चिल्ड्रेन’ (एनसीएमईसी) के सोशल मीडिया निगरानी प्रकोष्ठ ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर बच्चों की अश्लील वीडियो को देखा और इसे आपत्तिजनक मानते हुए इसे बहराइच पुलिस के साइबर अपराध प्रकोष्ठ को संदर्भित किया।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्रीअपलोड करने वाले नानपारा थाना क्षेत्र के बेलदारन टोला निवासी मोहम्मद असीम के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अश्लील सामग्री प्रकाशित या प्रसारित करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

एनसीएमईसी संस्था बच्चों के यौन शोषण के मामलों पर अंकुश लगाने और गुमशुदा बच्चों की तलाश के क्षेत्र में काम करती है। संस्था सोशल नेटवर्किंग मंचों पर बच्चों के संबंध में अपलोड होने वाली पोस्ट और वीडियो की निगरानी भी करती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़