Karnataka Results पर बीएस येदियुरप्पा बोले- हार-जीत भाजपा के लिए बड़ी बात नहीं, हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं

BS Yeddyurappa
ANI
अंकित सिंह । May 13 2023 3:07PM

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि सभी परिणाम आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे और एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में हम विभिन्न स्तरों पर अपनी कमियों को देखेंगे उसमें सुधार करेंगे और इसे पुनर्गठित कर लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को जबरदस्त झटका लगा है। कांग्रेस ने कर्नाटक में बहुमत की सरकार बनाने को लेकर बहुमत हासिल की है। भाजपा की हार को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। इन सबके बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का भी बयान सामने आ गया है। अपने बयान में उन्होंने बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हार-जीत भाजपा के लिए बड़ी बात नहीं है। 2 सीट से शुरुआत कर भाजपा आज सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। कार्यकर्ताओं को दुखी होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम अपने हार पर पुनर्विचार करेंगे। हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं और हमें वोट करने के लिए हम जनता का धन्यवाद करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक की जीत में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का अहम योगदान मानती है कांग्रेस

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि सभी परिणाम आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे और एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में हम विभिन्न स्तरों पर अपनी कमियों को देखेंगे उसमें सुधार करेंगे और इसे पुनर्गठित कर लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे। केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत बड़ी बात नहीं है। हमने अपनी हार स्वीकार की है। हम विपक्ष के नाते लड़ेंगे और हमारा लक्ष्य है कि 2024 में लोकसभा चुनाव में हम सारी सीटें जीतें। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हम उन लोगों के बहुत आभारी जिन्होंने पार्टी और हमारे दृष्टिकोण का समर्थन किया और हम अपने सभी कार्यकर्ताओं के भी आभारी हैं जिन्होंने पार्टी के दृष्टिकोण को आगे ले जाने के लिए बहुत मेहनत की है। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में बंद हुआ नफरत का बाजार, राहुल बोले- हमने मोहब्बत से ये लड़ाई लड़ी और जीती

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में नफ़रत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकान खुली है। कर्नाटक की जनता से हमने 5 वादे किए थे, हम इन वादों को पहले दिन पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं कर्नाटक के हमारे कार्यकर्ताओं को, हमारे नेताओं को बधाई देता हूं। कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई। हमने प्यार से ये लड़ाई लड़ी। कर्नाटक ने दिखाया कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़