School Bomb Threat| Delhi के 16 स्कूलों में फिर आया बम का कॉल, हरकत में आई पुलिस
कॉल आने के बाद ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस बार फोन कॉल।और ईमेल दोनों के जरिए धमकी मिली है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 16 स्कूलों में फिर से बम की धमकी का कॉल आया है। बम का पहला कॉल सुबह 4.30 बजे आया। कॉल आने के बाद ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस बार फोन कॉल।और ईमेल दोनों के जरिए धमकी मिली है।
पुलिस के मुताबिक जांच में अबतक कुछ संदिग्ध टीम के हाथ नहीं लगा है। दिल्ली के बड़े स्कूलों में बम की धमकी दी गई है। जिन स्कूलों में बम की धमकी दी गई है, उसमें भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवास पुरी, DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, सफदरजंग एन्क्लेव और कटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी शामिल हैं। पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। बीते एक सप्ताह में ये दूसरा मौका है जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हालांकि राहत है कि ये धमकी फर्जी निकली है।
ईमेल में लिखा ये
ईमेल में लिखा गया है कि आपको सूचित किया जाता है कि अपने स्कूल परिसर में कई विस्फोटक प्लांट किए गए है। यक़ीनन स्कूल में दाखिल होते हुए छात्रों के बैग्स की जांच नहीं की जाती है। बम इमारतों और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी है।
अरविंद केजरीवाल ने जताई चिंता
बम की धमकी मिलने के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई गई है।सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसी हफ़्ते में दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा।
इसी हफ़्ते में दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा? https://t.co/gKiCqdew5L
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 13, 2024
अन्य न्यूज़