BJP: शेट्टी ने नशे की समस्या को हल करने के लिए देश के ‘‘भगवाकरण’’ का सुझाव दिया

saffronisation solve drug problem
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

शेट्टी ने देश में मादक द्रव्यों के इस्तेमाल पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा कि जिस दिन 80 प्रतिशत लोग खुद को भाजपा से जोड़ लेंगे, सदन में ऐसे मुद्दों पर चर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता एवं सांसद दानिश अली को सप्ताह में एक बार भगवा वस्त्र पहनने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि इससे अली को अच्छी एवं सच्ची बातें बोलने की आदत डालने में मदद मिलेगी

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र से सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गोपाल चिनय्या शेट्टी ने मंगलवार को दावा किया कि देश का ‘‘भगवाकरण’’ करके नशे की समस्या को हल किया जा सकता है। शेट्टी ने देश में मादक द्रव्यों के इस्तेमाल पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा कि जिस दिन 80 प्रतिशत लोग खुद को भाजपा से जोड़ लेंगे, सदन में ऐसे मुद्दों पर चर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: Startups : भारत दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में उभरा है: ईरानी

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता एवं सांसद दानिश अली को सप्ताह में एक बार भगवा वस्त्र पहनने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि इससे अली को अच्छी एवं सच्ची बातें बोलने की आदत डालने में मदद मिलेगी। शेट्टी ने कहा कि अली को भगवा कपड़े पहने देखकर उनके सभी समर्थक भी ऐसा ही करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़