UP उपचुनाव में भाजपा को जबरदस्त बहुमत, केशव मौर्य बोले- समाजवादी पार्टी 'समाप्तवादी पार्टी' बनने जा रही है

keshav maurya
ANI
अंकित सिंह । Nov 23 2024 11:32AM

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा ने कहा कि अखिलेश यादव की PDA फर्जी है। यह 'परिवार विकास एजेंसी' है। उनकी असलियत लोगों के सामने आ गई है।

उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने शानदार बढ़त बना ली है। भाजपा 6 सीटों पर आगे चल रही है वहीं, सहयोगी आरएलडी 1 सीट पर आगे है। सपा सिर्फ दो सीटों पर आने है। सपा को बड़ा झटका कुंदरकी विधानसभा सीट और मीरापुर सीट पर लगता हुआ दिखाई दे रहा है। कुंदरकी विधानसभा सीट मुस्लिम बहुल है। ऐसे में वहां से भाजपा प्रत्याशी लगभग 34 हजार वोटो से आगे चल रहे हैं। गाजियाबाद और फूलपुर विधानसभा सीट से भी बीजेपी आगे चल रही है। मुलायम परिवार के गढ़ करहल और सीमामऊ से समाजवादी पार्टी आगे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Sambhal Shahi Jama Masjid में जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा कड़ी, सपा सांसद बर्क बोले- मस्जिद को हर हाल में बचाएंगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा ने कहा कि अखिलेश यादव की PDA फर्जी है। यह 'परिवार विकास एजेंसी' है। उनकी असलियत लोगों के सामने आ गई है। लोकसभा में उन्होंने जो झूठ और छल का प्रचार किया, वह अब काम नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी 'समाप्तवादी पार्टी' बनने जा रही है। 2024 का यह विधानसभा उपचुनाव सपा जैसी पार्टी के अंत का संकेत है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: पर्यटकों को करीब से बाघ दिखाने पर दो नेचर गाइड और दो चालक निलंबित

उपचुनाव वाले नौ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं। सीसामऊ में सबसे कम 20 और कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे अधिक 32 दौर में मतगणना पूरी होगी। मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना उत्तर प्रदेश के नौ जिलों मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, आंबेडकर नगर एवं मिर्जापुर में जारी है। निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए नौ प्रेक्षक तैनात किए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, समस्त मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में की जा रही है। मतगणना सुचारू रूप से कराने के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़