ममता को भाजपा ने दिया जवाब, कहा- बंगाल को बांग्लादेश नहीं बल्कि गुजरात बनाएंगे
घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश और जिहादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह में बदलने के बजाय गुजरात में बदलना बेहतर होगा।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को कहा कि अगर पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो उसे ‘‘दूसरा गुजरात’’ बनाने की दिशा में काम करेगी क्योंकि इससे बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सृजन होगा।
"...Democracy is at stake, being brutally assaulted routinely by Mamata Banerjee. Police personnel are being insulted everyday n disallowed to discharge duties in an unbiased manner..."
— Dilip Ghosh (@DilipGhoshBJP) June 12, 2019
While Addressing LalBazar Abhiyan in Kolkata.
Protesting #LawLessBengal pic.twitter.com/U2pBhafKeh
घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश और जिहादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह में बदलने के बजाय गुजरात में बदलना बेहतर होगा। हाल ही में हुए आम चुनाव के बाद राज्य में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसा की खबरें आई हैं। बनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि भाजपा बंगाल को गुजरात बनाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जेल चली जाऊंगी लेकिन इसकी अनुमति नहीं दूंगी।’
अन्य न्यूज़