Rahul Gandhi पर BJP का वार, रविशंकर प्रसाद ने पूछा- सत्य और अहिंसा में विश्वास करना लोगों को अपमानित करना है?
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस क्या चाहती है कि राहुल गांधी को लोगों को गाली देने की पूरी आजादी हो? देश में कानून का राज है और वह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि राहुल का दावा है कि वह सत्य, अहिंसा में विश्वास करते हैं। क्या इसका मतलब लोगों का अपमान करना, जाति का हवाला देकर उन्हें अपशब्द कहना है?
भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल किया है कि सत्य और अहिंसा में विश्वास करना लोगों को अपमानित करना है? दरअसल, मोदी उपनाम मामले में सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी की दो साल की सजा सुनाई। हालांकि, राहुल को बेल भी मिल गई। इसको लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है। इन सब के बीच भाजपा ने राहुल गांधी पर प्रहार किया है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी जी को सूरत की एक कोर्ट ने मानहानि के मामले में 2 साल की सजा दी है। कांग्रेस पार्टी बहुत कुछ कह रही है लेकिन ये नहीं बता रही है कि राहुल गांधी ने कहा क्या? राहुल गांधी ने कर्नाटक में 2019 की चुनावी रैली में कहा था... सारे चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने देश के खिलाफ कुछ कहा है तो सरकार देशद्रोह का मामला क्यों नहीं दर्ज कराती?
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस क्या चाहती है कि राहुल गांधी को लोगों को गाली देने की पूरी आजादी हो? देश में कानून का राज है और वह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि राहुल का दावा है कि वह सत्य, अहिंसा में विश्वास करते हैं। क्या इसका मतलब लोगों का अपमान करना, जाति का हवाला देकर उन्हें अपशब्द कहना है? भाजपा ने कहा कि अगर राहुल गांधी लोगों को अपशब्द कहेंगे तो कानून अपना काम करेगा। सभी ‘मोदी’ उपनाम के लोगों को चोर कहना स्पष्ट रूप से अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि आप गाली देंगे, आप देश की सेना का अपमान करेंगे, देश के शहीदों की शहादत का मजाक बनाएंगे, आप देश की राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रशक्ति का अपमान करेंगे, आप देश के मतदाताओं का अपमान करेंगे और कहेंगे कि मैं सत्य और अहिंसा में विश्वास करता हूं, ऐसा कैसे चलेगा?
इसे भी पढ़ें: Bihar: भाजपा के नए 'सम्राट' बने 'चौधरी', नीतीश को टक्कर देने के लिए पार्टी ने खेला बड़ा दांव
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि खड़गे साहब ने आज कहा कि कोर्ट के फैसले को बार-बार बदला गया है। कांग्रेस पार्टी कोर्ट में विश्वास नहीं करती है। क्या ये न्यायपालिका को भी अपनी जेब में रखना चाहती है? दरअसल, सूरत ज़िला कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें ज़मानत मिल गई है।ये(BJP) लोग पहले जज को बदलते गए,हमें अंदाज़ा लग रहा था लेकिन हम कानून में विश्वास रखने वाले लोग हैं। कानून के तहत ही हम लड़ेंगे।
अन्य न्यूज़