अरुणाचल सरकार केंद्रीय हिंदी संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र के लिए जमीन उपलब्ध कराएगी: खांडू

Pema Khandu
ANI

इस कार्यक्रम में केंद्रीय हिंदी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील बाबूराव कुलकर्णी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा, अरुणाचल प्रदेश पूर्वोत्तर का एकमात्र राज्य है जिसने हिंदी को संपर्क के रूप में अपनाया है।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में केंद्रीय हिंदी संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना के लिए जमीन उपलब्ध कराएगी।

राजीव गांधी विश्वविद्यालय (आरजीयू) के हिंदी विभाग के रजत जयंती समारोह को संबोधित करते हुए खांडू ने कहा कि राज्य में केंद्रीय हिंदी संस्थान का क्षेत्रीय केंद्र स्थापित करने का उनकी सरकार का प्रस्तावकेंद्र ने स्वीकार कर लिया है और अब इसके लिए उपयुक्त और पर्याप्त भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय हिंदी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील बाबूराव कुलकर्णी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा, अरुणाचल प्रदेश पूर्वोत्तर का एकमात्र राज्य है जिसने हिंदी को संपर्क के रूप में अपनाया है।

संचार की गुणवत्ता बढाने के लिए यहां केंद्रीय हिंदी संस्थान का एक क्षेत्रीय केंद्र स्थापित करने की आवश्यकता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत स्वायत्त संगठन केंद्रीय हिंदी संस्थान आठ क्षेत्रीय केंद्र चलाता है, जिनमें से तीन-गुवाहाटी, शिलांग और दीमापुर, पूर्वोत्तर में हैं। इसका मुख्यालय आगरा में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़