Amit Shah ने 27 मार्च तक वार्ताकार नियुक्त करने का आश्वासन दिया : प्रद्योत देबबर्मा

Pradyot Debbarma
प्रतिरूप फोटो
ANI

राज्य के पूर्व शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले देबबर्मा ने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने बृहस्पतिवार को उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए उन्हें फोन किया और आश्वासन दिया कि 27 मार्च तक एक वार्ताकार नियुक्त कर लिया जाएगा।

अगरतला। टिपरा मोथा के प्रमुख प्रद्योत किशोर देबबर्मा ने बृहस्पतिवार को दोहराया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें आश्वासन दिया है कि त्रिपुरा के मूल निवासियों द्वारा उठाई गई समस्याओं के ‘संवैधानिक समाधान’ के लिए एक वार्ताकार नियुक्त किया जाएगा। राज्य के पूर्व शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले देबबर्मा ने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने बृहस्पतिवार को उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए उन्हें फोन किया और आश्वासन दिया कि 27 मार्च तक एक वार्ताकार नियुक्त कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: कौशांबी में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

देबबर्मा ने ट्विटर पर संदेश साझा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें वार्ताकार नियुक्त करने का आश्वासन दिया है। देबबर्मा ने अपने ट्विटर और फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘मेरे स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने सुबह फोन किया था। उन्होंने मुझे स्पष्ट रूप से आश्वासन दिया कि इस महीने की 27 तारीख तक त्रिपुरा के हमारे मूल निवासियों के मुद्दों के संवैधानिक समाधान के बारे में बातचीत के लिए एक वार्ताकार के नाम की घोषणा की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़