भीषण गर्मी का कहर, अगले सप्ताह बंगाल में बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान, ममता ने किया ऐलान

Bengal educational institutions
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 17 2023 12:10PM

सीएम ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी। मैं लोगों से दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक धूप में निकलने से बचने का अनुरोध भी करूंगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि भीषण लू की स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान अगले सप्ताह बंद रहेंगे। बनर्जी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में स्कूल से लौटने के बाद बच्चे सिरदर्द और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं। भीषण गर्मी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अगले सप्ताह सोमवार से शनिवार तक स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। बनर्जी ने एक बंगाली समाचार चैनल से कहा कि मैं निजी शिक्षण संस्थानों से इस अवधि के दौरान ऐसा करने का आग्रह करती हूं। 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाने से स्तब्ध हूं : ममता

सीएम ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी। मैं लोगों से दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक धूप में निकलने से बचने का अनुरोध भी करूंगी। पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर, प्रचंड गर्मी के कारण, राज्य द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में गर्मी की छुट्टी तीन सप्ताह से 2 मई तक करने की घोषणा की थी। राज्य के अधिकांश स्थानों पर दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है और मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 19 अप्रैल तक लू की स्थिति बनी रहेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़