अक्षय तृतीया ओडिशा में और ओडिया संस्कृति के लिए एक बहुत ही शुभ दिन है : PM Modi
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अक्षय तृतीया ओडिशा में और महान ओडिया संस्कृति के लिए एक बहुत ही शुभ दिन है। यह वह दिन है जब महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए रथ बनाना शुरू होता है। यह अखी मुथी अनुकुल के साथ भी जुड़ा है, जब किसान बीज बोना शुरू करते हैं। महाप्रभु श्री जगन्नाथ का आशीर्वाद हम पर हमेशा बना रहे।’’
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी ओडिशा यात्रा से पहले शुक्रवार को कहा कि इस राज्य में अक्षय तृतीया एक शुभ दिन है क्योंकि वार्षिक रथ यात्रा के लिए इस दिन भगवान जगन्नाथ का रथ बनाना शुरू हो जाता है। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अक्षय तृतीया ओडिशा में और महान ओडिया संस्कृति के लिए एक बहुत ही शुभ दिन है। यह वह दिन है जब महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए रथ बनाना शुरू होता है। यह अखी मुथी अनुकुल के साथ भी जुड़ा है, जब किसान बीज बोना शुरू करते हैं। महाप्रभु श्री जगन्नाथ का आशीर्वाद हम पर हमेशा बना रहे।’’
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी अक्षय तृतीया के अवसर पर ओडिशा के लोगों को बधाई दी और इस साल फसल अच्छी होने की कामना की। पटनायक ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सभी को मेरी शुभकामनाएं और बधाई। भगवान श्री जगन्नाथ के आशीर्वाद से किसानों की फसल के लिए यह शुभ हो। मेरी कामना है कि इस साल अच्छी फसल सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए।’’
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पिछले दस साल से शिक्षकों के दो हजार से ज्यादा पद खाली : RTI
अक्षय तृतीया को ओडिशा में एक शुभ त्योहार माना जाता है। पारंपरिक हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह वैशाख महीने में मनाया जाता है। कृषि उत्सव के पारंपरिक अनुष्ठानों के अनुसार, किसान इस दिन अपनी भूमि की जुताई के बाद अपने धान के खेतों में बीज बोने की रस्म अखी मुथी अनुकुल करते हैं।
अन्य न्यूज़