नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में जीत के बाद शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे PM Modi, जानें पूरी जानकारी

Modi PM
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेघालय में 7 मार्च को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। मेघालय के बाद नागालैंड में भी 7 मार्च की दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन त्रिपुरा में 8 मार्च को 11 बजे शपथ ग्रहण होगा।

देश के उत्तर-पूर्वी राज्य, नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में हुए चुनावों के परिणाम आने के बाद अब राज्यों में सरकार बनाए जाने की तैयारियां शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ही तीनों राज्यों के होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। मेघालय और नागालैंड में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सात मार्च को होगा जबकि त्रिपुरा में शपथ ग्रहण आठ मार्च को किया जाएगा।

इस संबंध में मेघालय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने बताया कि मेघालय में बीजेपी की सरकार को बहुमत मिलने के बाद सात मार्च को राज्य में मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी सात मार्च को सुबह 11 बजे यहां पहुंचेंगे। मेघालय का शपथ ग्रहण समारोह शिलांग में होगा। यहां से समारोह में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी नागालैंड के लिए रवाना होंगे। हमें सरकार बनाने के लिए एनपीपी का समर्थन करने का निर्देश दिया गया है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमने कोनराड संगमा से हमारे दोनों विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने का अनुरोध किया है। क्योंकि दोनों विधायक एलेक्जेंडर लालू हेक और सनबोर शुल्लई अनुभवी विधायक हैं। हमें उम्मीद है कि हमारी पार्टी के दोनों विधायक कैबिनेट में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक कोनराड संगमा सात मार्च को लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ये शपथ ग्रहण शिलॉन्ग में आयोजित होगा जहां पीएम मोदी भी राजभवन में उपस्थित होंगे। 

मेघालय बीजेपी प्रमुख अर्नेस्ट मावरी ने बताया कि बीजेपी ने इस चुनाव में दो सीटें जीती हैं और बीजेपी अध्यक्ष के निर्देश के बाद पार्टी ने सरकार बनाने के लिए एनपीपी को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि ये पहला मौका है जब मेघालय में पहली बार प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। मेघालय राज्य भाजपा प्रमुख ने यह भी कहा कि अगली सरकार पर्याप्त संख्या में विधायकों के साथ एक स्थिर सरकार बनेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़