Rajkot की घटना के बाद नोएडा के गेमिंग जोन की सुरक्षा जांच शुरू

Rajkot
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi

गेम जोन प्रबंधन ने भी किसी भी तरह के हादसों से बचने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सीएफओ चौबे ने अपनी टीम के साथ किड्ज गेमिंग जोन का निरीक्षण किया और अग्नि सुरक्षा के उपायों का जायजा लिया।

गुजरात में राजकोट के गेमिंग जोन में आग लगने और 27 लोगों की मौत की घटना के बाद गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सोमवार को जिले में स्थित गेमिंग जोन की अग्नि सुरक्षा जांच शुरू की।

जिला के मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ)प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि दो दिवसीय अभियान के तहत गेमिंग जोन में अग्नि सुरक्षा उपायों और उपकरणों की जांच की जा रही है और यदि कोई कमी पाई जाती है, तो प्राथमिकी दर्ज करने सहित कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग, जीएसटी और मनोरंजनकर विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। इसके तहत नोएडा के सभी मॉल में संचालित गेम जोन की जांच की गई।

गेम जोन प्रबंधन ने भी किसी भी तरह के हादसों से बचने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सीएफओ चौबे ने अपनी टीम के साथ किड्ज गेमिंग जोन का निरीक्षण किया और अग्नि सुरक्षा के उपायों का जायजा लिया।

चौबे ने बताया कि जांच टीम सुनिश्चित करेगी कि जनपद में जहां-जहां भी गेमिंग जोन स्थापित हैं, वहां पर आग बुझाने के पर्याप्त उपाय हों। उन्होंने बताया कि राजकोट की घटना के मद्देनजर गेम जोन में आग बुझाने के उपकरण व बंदोबस्त की जांच की जाएगी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच के दौरानकोई भी कमी या लापरवाही मिलती है तो गेमिंग जोन के संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और उन्हें बंद कराया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़