Kejriwal home renovation: BJP के महाराज अटैक के बाद, AAP ने शहंशाह-ए-आलम के साथ किया पलटवार

Kejriwal
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 26 2023 4:25PM

आप सांसद संजय सिंह ने विस्तार से बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास 80 साल पहले बनाया गया था और लोक निर्माण विभाग (पीडबल्यूडी) ने एक ऑडिट के बाद नवीनीकरण की सिफारिश की थी।

सत्तारूढ़ आप और विपक्षी भाजपा एक बार फिर आमने-सामने हैं। इस बार दिल्ली सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के सौंदर्यीकरण के लिए 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए। केजरीवाल पर अपने आलीशान बंगले पर सार्वजनिक धन के 45 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया गया है, जिसमें डायर पॉलिश, वियतनाम मार्बल, महंगे पर्दे और महंगे कालीन जैसे फालतू सामान शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में RO प्लांट नहीं लगने पर CM केजरीवाल नाराज, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल ने राजनीति में आने के बाद ईमानदारी और सादगी को बढ़ावा देने के अपने वादे को तोड़ा है। संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि जानें, दिल्ली के शीशमहल के महाराजा की कहानी! 2013 में शपथ-पत्र के माध्यम से महाराजा ने कहा था - कुछ नहीं लूंगा  आज वही बेशर्म महाराजा ने ₹45 करोड़ से अपना शीशमहल तैयार किया है। भाजपा के केजरीवाल को कोसने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। पलटवार में आम आदमी पार्टी ने अपने पार्टी प्रमुख का बचाव करते हुए हमला बोला है। 

इसे भी पढ़ें: Team India के लिए बड़ा झटका, ऋषभ पंत का एशिया कप और विश्व कप से बाहर होना तय

एक प्रेस ब्रीफिंग में आप सांसद संजय सिंह ने विस्तार से बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास 80 साल पहले बनाया गया था और लोक निर्माण विभाग (पीडबल्यूडी) ने एक ऑडिट के बाद नवीनीकरण की सिफारिश की थी। उन्होंने कहा कि एलजी के घर की मरम्मत में 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो खुद को 'फकीर' (तपस्वी) होने का दावा करते हैं, पीएम आवास पर 500 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने कोविड महामारी के दौरान अपने लिए 8,400 करोड़ रुपये का विमान खरीदा है। हमारे प्रधान मंत्री एक दिन में कई बार अपने रंग और कपड़े बदलते हैं। वह शहंशाह-ए-आलम की तरह रहते हैं।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़