आप सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री पर भ्रष्‍टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया

Sanjay Singh
Creative Common

उन्‍होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी देश में सबसे ज्यादा झगड़े कराने वाली ‘भारतीय झगड़ा पार्टी’ बन गई है।

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्‍यसभा सदस्‍य और उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं करते, बल्कि वह भ्रष्टाचार के सबसे बड़े पोषक हैं और महाराष्ट्र सरकार में उप मुख्यमंत्री बनाए गए अजित पवार इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार और आठ अन्य मंत्री रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का हिस्सा बन गए। पीलीभीत के दौरे पर आए सिंह ने रविवार देर शाम यह बात कही। सांसद ने कहा, ‘‘अमेरिका दौरे से वापस आने के बाद प्रधानमंत्री ने एक भाषण के दौरान कहा था कि हम भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने की गारंटी देते हैं।

लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में सभी भ्रष्टाचारियों को पद दिए जा रहे हैं। कोई उप मुख्‍यमंत्री है तो कोई विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया जा रहा है।’’ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा पोषक बताया। उन्‍होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी देश में सबसे ज्यादा झगड़े कराने वाली ‘भारतीय झगड़ा पार्टी’ बन गई है। सिंह ने कहा, ‘‘भाजपा के पास शिक्षा और विकास के नाम पर काम करने को कुछ नहीं है। वह सिर्फ हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई को आपस में लड़ाने, गरीब अमीर को लड़ाने का काम करती है।’’

आप सांसद सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘चुनाव नजदीक आते देख भाजपा ने समान नागिरक संहिता (यूसीसी) लाने के बारे में सोचा है। जब चुनाव को 10 महीने रह गए हैं तो भाजपा यूसीसी लाने की बात कर रही है, जबकि नौ साल तक इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई।’’ उन्होंने कहा कि यूसीसी लाने से पहले सभी धर्म समाज के लोगों की एक राय जरूरी है, ऐसे में भाजपा सिर्फ यूसीसी लाने की नौटंकी कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़