पंचायत चुनावों के द्वितीय चरण के लिए 16 जिलों में 29347 नामांकन

Panchayat elections
ani

झारखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 16 जिलों में कुल 29,347 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं जिसके लिए 19 मई को मतदान कराया जायेगा। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

रांची। झारखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 16 जिलों में कुल 29,347 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं जिसके लिए 19 मई को मतदान कराया जायेगा। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में पहले चरण के लिए 21 जिलों में कुल 39,513 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था जिसके लिए मतदान 14 मई को निर्धारित है।

इसे भी पढ़ें: ‘खालिस्तान विरोधी मार्च’ को लेकर झड़प के बाद पटियाला में कर्फ्यू, चार व्यक्ति घायल

उन्होंने बताया कि दोनों चरणों को मिलाकर राज्य में पंचायत चुनावों के लिए अब तक कुल 68 हजार 860 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पहले और दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गयी और अब तीसरे चरण के लिए नामांकन का कार्य जोरों से चल रहा है तथा आज से चौथे चरण के लिए भी नामांकन शुरू हो गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़