त्रिपुरा में कोरोना के 12 नए मामले, कुल संख्या 1352 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 29 2020 2:54PM
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि कोविड-19 से आठ और लोग ठीक हो गए। राज्य में सामने आए कोविड-19 के 1,352 मामलों में से 273 मरीजों का इलाज चल रहा है और 1,079 लोग ठीक हो चुके हैं।
अगरतला। त्रिपुरा में 12 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नए मरीजों में से आठ सिपाहीजला, तीन खोवई और एक मरीज गोमती जिले का है। रविवार देर रात देव ने ट्वीट किया, “कोविड-19 जांच के लिए एकत्र 1,063 नमूनों में से, 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उनमें से नौ लोगों ने यात्रा की थी और तीन कोविड-19 के मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे।”
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि कोविड-19 से आठ और लोग ठीक हो गए। राज्य में सामने आए कोविड-19 के 1,352 मामलों में से 273 मरीजों का इलाज चल रहा है और 1,079 लोग ठीक हो चुके हैं।Out of 1063 samples tested for COVID-19, 1️⃣2️⃣ people found #POSITIVE. Among them 9 people have travel history & 3 people were in contact of COVID-19 patient.
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) June 28, 2020
The count includes :
📍Sepahijala Dist: 8
📍Khowai Dist: 3
📍Gomati Dist: 1#TripuraCOVID19Count
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़