WikiLeaks Report: इजरायल को लेकर विकिलिक्स ने कर दिया बड़ा खुलासा, क्या है गाजा को लेकर इजिप्ट प्लान?

Wikileaks
Creative Common
अभिनय आकाश । Nov 6 2023 7:47PM

विकिलिक्स ने सनसनीखेज खुलासा करके मुस्लिम देशों को सकते में डाल दिया है। एक ट्वीट के जरिए विकिलिक्स ने दावा किया है कि गाजा के लोगों को जबरन इजिप्ट में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए सीमाई प्रायद्वीप में टैंक सिटी बनाया जाएगा।

ऑपरेशन आयरन सोर्ड के तहत इजरायल ने हमास के खात्मे की जो कसम खाई है वो पूरी होती दिखाई दे रही है। इजरायली सैनिकों ने गाजा के कई जगहों पर अपना झंडा फहरा दिया है। वेस्ट बैंक में भी हमास के कई ठिकानों पर इजरायली डिफेंस फोर्स यानी आईडीएफ का एक्शन जारी है। लेकिन इसी बीच विकिलिक्स ने सनसनीखेज खुलासा करके मुस्लिम देशों को सकते में डाल दिया है। एक ट्वीट के जरिए विकिलिक्स ने दावा किया है कि गाजा के लोगों को जबरन इजिप्ट में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए सीमाई प्रायद्वीप में टैंक सिटी बनाया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से कॉल पर की बात, इजरायल-हमास संघर्ष को लेकर हुई चर्चा

इसके बाद मानवीय गलियारा खोला जाएगा। इसके बाद नार्थ शिनाई में शहर बसाए जाएंगे ताकि वहां से फिलिस्तिनियों की गाजा में वापसी न हो सके। विकिलिक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये दावा किया है और उसी ट्विटर हैंडल पर डॉक्यूमेंट का लिंक शेयर किया है। विकिलिक्स जिस खुफिया रिपोर्ट की बात कर रहा है वो इजरायल की मिनिस्ट्री ऑफ इंटेलिजेंस की है। इसमें 13 अक्टूबर 2023 की तारीख पड़ी है। इसमें जो लिखा है उसके मुताबिक नेतन्याहू गाजा पर कब्जा करना चाहते हैं। रहा सवाल यहां रहने वाले लोगों का तो उसे इजिप्ट भेज दिया जाएगा। यानी नागरिकों के हस्तातंरण की प्लानिंग हो रही है। 

इसे भी पढ़ें: Cyber Fraud का नया मामला, एक कॉल से लगा 7.50 लाख चूना, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

ये सबकुछ कई चरणों में होना है। पहले चरण में गाजा में आबादी को दक्षिण की ओर खाली करना होगा। जबकि इजरायली फोर्स का अटैक गाजा पट्टी के उत्तरी भाग पर होगा। दूसरे चरण में गाजा में जमीनी प्रवेश शुरू हो जाएगा। जिससे उत्तर से दक्षिण तक पूरी पट्टी पर कब्जा हो जाएगा। फिर हमास लड़ाकों से भूमिगत  बंकरों की सफाई होगी। हालांकि इस दावे में कितनी सच्चाई है और दस्तावेज कितने असली हैं इस पर न तो इजरायल और न ही इजिप्ट ने कोई प्रतिक्रिया जताई। कुछ ऐसे ही दस्तावेज विकिलिक्स ने 11 अक्टूबर को भी अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किए थे जिसमें दावा किया था कि इजरायल के इंटेलिजेंस चीफ ने हमास को गाजा पर कब्जे के लिए उकसाया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़