यूक्रेनी अधिकारी भारत, चीन के बारे में अपनी टिप्पणियों पर स्पष्टीकरण दें: चीन

India China
प्रतिरूप फोटो
prabhasakshi

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने पोडोल्याक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक अन्य रूसी समाचार प्रतिष्ठान से कहा कि यूक्रेनी अधिकारी को अपनी टिप्पणी के लिए स्पष्टीकरण देना होगा।

 चीन ने बुधवार को यूक्रेन के एक वरिष्ठ अधिकारी से उस बयान पर स्पष्टीकरण मांगा, जिसमें उसने कहा था कि रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भारत और चीन ‘‘खुद के कदमों के परिणामों का विश्लेषण नहीं करते’’।

रूस के आधिकारिक समाचार प्रतिष्ठान स्पूतनिक ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोल्याक के हवाले से कहा, ‘‘भारत, चीन के साथ समस्या यह है कि वे अपने कदमों के परिणामों का विश्लेषण नहीं कर रहे हैं, दुर्भाग्य से इन देशों की बौद्धिक क्षमता कमजोर है।’’ भारत हमेशा से रूस और यूक्रेन से कूटनीति और बातचीत के रास्ते संघर्ष को समाप्त करने का आह्वान करता रहा है।

  यह टिप्पणी यूक्रेन मुद्दे पर भारत और चीन द्वारा अपनाए गए रुख की पृष्ठभूमि में आई है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने पोडोल्याक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक अन्य रूसी समाचार प्रतिष्ठान से कहा कि यूक्रेनी अधिकारी को अपनी टिप्पणी के लिए स्पष्टीकरण देना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़