Tibet dispute: चीन ने दो अमेरिकी नागरिकों पर लगाया प्रतिबंध

Tibet dispute
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

नोटिस के अनुसार, अमेरिका द्वारा ‘‘तिब्बत मानवाधिकार मुद्दे की आड़ में’’ चीन के दो नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने के जवाब में यह कदम उठाया गया है। किसी पक्ष ने तत्काल इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बीजिंग। चीन की सरकार ने शुक्रवार को कहा कि तिब्बत में मानवाधिकारों के हनन के नाम पर अमेरिका द्वारा की गई कार्रवाई के जवाब में चीन ने दो अमेरिकी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। धार्मिक व जातीय अल्पसंख्यकों के साथ चीन के व्यवहार को लेकर दोनों पक्षों के बीच गतिरोध जारी है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि टॉड स्टीन और माइलेस यू मौचुन समेत उनके परिवार के करीबी सदस्यों के चीन में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। चीन में उनकी संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी और उन्हें चीन में किसी भी व्यक्ति या संगठन से संपर्क करने से रोक दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Breaking | Pakistan Suicide Blast | इस्लामाबाद के रिहायशी इलाके I-10 में हुआ आत्मघाती हमला

नोटिस के अनुसार, अमेरिका द्वारा ‘‘तिब्बत मानवाधिकार मुद्दे की आड़ में’’ चीन के दो नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने के जवाब में यह कदम उठाया गया है। किसी पक्ष ने तत्काल इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि अमेरिका ने 2016 से 2021 तक तिब्बत में शीर्ष अधिकारी रहे वू यिंगजी और 2018 से क्षेत्र के पुलिस प्रमुख झांग होंगबो पर नौ दिसंबर को प्रतिबंध लगा दिया था। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा था, ‘‘ हमारे इस कदम का उद्देश्य तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र में धार्मिक अल्पसंख्यक समूहों के सदस्यों को पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) द्वारा मनमाने ढंग से हिरासत में लेने और उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के कृत्यों को रोकना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़