Earthquake: 5.7 की तीव्रता के भूकंप के झटकों से थर्राया इक्वाडोर, बिजली की तार गिरने से एक किशोर की मौत

Earthquake
Unsplash

इक्वाडोर के तट पर बृहस्पतिवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया।इक्वाडोर के भूभौतिकीय संइक्वाडोरस्थान के अनुसार, देश के अधिकतर हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, पहाड़ी क्षेत्रों में इसका बेहद मामूली असर दिखा। तटीय ग्वायस प्रांत में सिमोन बोलिवर कैंटन के मेयर जॉर्ज वेरा ने बताया कि 16 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई।

क्वीटो।इक्वाडोर के तट पर बृहस्पतिवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। इस दौरान एक किशोर पर बिजली की तार गिरने से उसकी मौत हो गई। ‘यूएस जियोलॉजिकल सर्वे’ के अनुसार, भूकंप का केंद्र ग्वायाकिल बंदरगाह से लगभग 20 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में करीब 80 किलोमीटर की गहराई पर था।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का निधन, 73 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

इक्वाडोर के भूभौतिकीय संस्थान के अनुसार, देश के अधिकतर हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, पहाड़ी क्षेत्रों में इसका बेहद मामूली असर दिखा। तटीय ग्वायस प्रांत में सिमोन बोलिवर कैंटन के मेयर जॉर्ज वेरा ने बताया कि 16 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई। बिजली की एक तार उस पर गिर गई थी। इस संबंध में उन्होंने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़