चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच पोम्पिओ ने नेपाल के विदेश मंत्री से की मुलाकात
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप-प्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने कहा कि पोम्पिओ ने अमेरिका-नेपाल के संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया।
वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने नेपाल में चीन के बढ़ते प्रभाव को कम करने के मद्देनजर हिमालयी देश के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली के साथ एक दुर्लभ बैठक की। पोम्पिओ ने मंगलवार को ज्ञवाली के साथ हुई बैठक को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि यह कदम नेपाल के साथ साझेदारी मजबूत करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इसे भी पढ़ें- पाक बातचीत के जरिए कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण हल चाहता है: कुरैशी
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप-प्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने कहा कि पोम्पिओ ने अमेरिका-नेपाल के संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक के दौरान पोम्पिओ ने अमेरिका-नेपाल भागीदारी की स्थायी ताकत और लोगों के आपसी मेलजोल को रेखांकित किया।
Today, @SecPompeo met with Foreign Minister Pradeep Gyawali of #Nepal, the two leaders discussed Nepal’s central role in a free, open, and prosperous Indo-Pacific, global issues, including #NorthKorea and more. https://t.co/fQABcndnb2 pic.twitter.com/g2Ts7JyC9t
— Robert Palladino (@StateDeputySPOX) December 19, 2018
इसे भी पढ़ें- रानिल विक्रमसिंघे के साथ काम करने को आतुर है अमेरिका
पालाडिनो ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने नेपाल के 50 करोड़ डॉलर के ‘मिलेनियम चैलेंज कॉरपोरेशन कॉम्पैक्ट’, उत्तर कोरिया सहित एक मुक्त, खुले और समृद्ध हिंद-प्रशांत और वैश्विक मुद्दों पर नेपाल की प्रमुख भूमिका को लेकर चर्चा की।’’
अन्य न्यूज़