Jaishankar ने कनाडा पर वाशिंगटन से ही दी वॉर्निंग, लोकतंत्र पर हमें ज्ञान न दें

Jaishankar
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 30 2023 11:41AM

वाशिंगटन डीसी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि मैंने यहां (अमेरिका में) ध्वजांकित किया और मैंने इसे कनाडाई लोगों को भी ध्वजांकित किया।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा के स्पष्ट संदर्भ में कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को हथियार बनाकर इसका इस्तेमाल हिंसा भड़काने के लिए नहीं होना चाहिए। भारत को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की अवधारणा पर दूसरों से सबक लेने की आवश्यकता नहीं है। वाशिंगटन डीसी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि मैंने यहां (अमेरिका में) ध्वजांकित किया और मैंने इसे कनाडाई लोगों को भी ध्वजांकित किया। हम एक लोकतंत्र हैं। हमें अन्य लोगों से यह सीखने की जरूरत नहीं है कि स्वतंत्रता क्या होती है भाषण के बारे में है, लेकिन हम लोगों को यह बता सकते हैं। हमें नहीं लगता कि भाषण की स्वतंत्रता हिंसा को उकसाने तक फैली हुई है। हमारे लिए, यह स्वतंत्रता का दुरुपयोग है, यह स्वतंत्रता की रक्षा नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: EAM Jaishankar ने India-China संबंधों को लेकर कई बड़े और नये खुलासे कर दिये हैं

उन्होंने आगे एक सवाल उठाते हुए पूछा कि अगर अन्य देश भारत की स्थिति में होते, उनके राजनयिकों, दूतावासों और नागरिकों को धमकी का सामना करना पड़ता तो वे कैसे प्रतिक्रिया देते। यदि आप मेरी जगह होते तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होती? यदि यह आपके राजनयिक, आपका दूतावास, आपके लोग होते, तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होती? इस साल जुलाई में सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले के संबंध में भारतीय चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर, विदेश मंत्री ने कहा कि यह मुद्दा उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान उठाया गया था और उन्होंने इसे एक सतत चर्चा बताया।

इसे भी पढ़ें: EAM Jaishankar ने भारत-कनाडा विवाद के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री से मुलाकात की

जयशंकर ने कहा कि हाँ, निःसंदेह हमने इसे उठाया। स्थिति क्या है...यह एक सतत बातचीत है। हां, मैंने इस पर कुछ समय बिताया...हां, हमने अन्य चीजों पर चर्चा की...हमारे संबंधों के कई आयाम हैं, सहयोग के कई क्षेत्र हैं। जब हम दुनिया को देखते हैं, तो ऐसे क्षेत्र हैं जहां हमारे बीच अभिसरण है, और हित के चौराहे हैं जहां हम बहुत करीब से एक साथ काम करते हैं, हम वह सब कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़