30 जुलाई को व्हाइट हाउस आएंगे इटली के प्रधानमंत्री गुइसेपे

Italian PM Giuseppe Conte To Visit White House On July
[email protected] । Jun 28 2018 12:15PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 30 जुलाई को व्हाइट हाउस में इटली के प्रधानमंत्री गुइसेपे कोंते से मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस ने आज जारी एक बयान में कहा कि इटली नाटो में महत्वपूर्ण सहयोगी है। वह अफगानिस्तान और इराक में महत्वपूर्ण भूमिका में है

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 30 जुलाई को व्हाइट हाउस में इटली के प्रधानमंत्री गुइसेपे कोंते से मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस ने आज जारी एक बयान में कहा कि इटली नाटो में महत्वपूर्ण सहयोगी है। वह अफगानिस्तान और इराक में महत्वपूर्ण भूमिका में है और भूमध्यसागरीय क्षेत्र में स्थिरता लाने में मुख्य भूमिका निभाता है।

व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिका और इटली साथ मिलकर वैश्विक संघर्षों से निपटने और अटलांटिक के दोनों ओर आर्थिक समृद्धि में वृद्धि के लिए सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। ट्रंप ने इस महीने की शुरूआत में फॉक्स न्यूज से कहा था कि कोंते ‘‘बहुत अच्छे’’ हैं और ‘‘आव्रजन को लेकर बहुत कड़क हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसा कि मैं हूं।

गौरतलब है कि इटली ने हाल में अपनी आव्रजन नीति में बदलाव कर शरणार्थियों को लेकर आने वाली दूसरे देशों की नौकाओं को अपने बंदरगाह तक आने पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं अमेरिका ने मैक्सिको के रास्ते आने वाले अवैध आव्रजकों से उनके बच्चों को अलग करने की नीति अपनाई थी। हालांकि आलोचनाओं के बाद ट्रंप अपना यह फैसला बदलने पर मजबूर हो गये। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़