इजरायल की लेबनान में भीषण एयरस्ट्राइक, 47 की मौत, 22 घायल

Israeli
ANI
अभिनय आकाश । Nov 23 2024 12:45PM

लेबनान के अल जदीद द्वारा प्रसारित फुटेज में कम से कम एक नष्ट हुई इमारत और उसके आसपास की कई अन्य बुरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखाई दीं। इस सप्ताह बेरूत के केंद्रीय क्षेत्र को निशाना बनाकर किया गया चौथा इजरायली हवाई हमला है। रविवार को, एक इजरायली हवाई हमले में रास अल-नबा जिले में हिजबुल्लाह के एक वरिष्ठ मीडिया अधिकारी की मौत हो गई।

इजरायली हवाई हमले ने मध्य बेरूत को निशाना बनाया, जिससे लेबनानी राजधानी हिल गई क्योंकि इजरायल ने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह समूह के खिलाफ अपना आक्रामक अभियान चलाया। लेबनानी मीडिया ने बताया कि इस हमले में कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 22 लोग घायल हो गए हैं।  रॉयटर्स के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह लगभग 4 बजे (0200 GMT) बेरूत में कई शक्तिशाली विस्फोट हुए। दो सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि हमले में कम से कम चार रॉकेट दागे गए। बेरूत के बस्ता इलाके में विस्फोट स्थल की ओर एंबुलेंस दौड़ रही थीं तो सायरन की आवाज सुनी जा सकती थी।

इसे भी पढ़ें: हर तरह से अपने देश की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध, दम है तो रोक लो...अरेस्ट वारंट जारी होने पर भी बेपरवाह नजर आए नेतन्याहू

लेबनान के अल जदीद द्वारा प्रसारित फुटेज में कम से कम एक नष्ट हुई इमारत और उसके आसपास की कई अन्य बुरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखाई दीं। इस सप्ताह बेरूत के केंद्रीय क्षेत्र को निशाना बनाकर किया गया चौथा इजरायली हवाई हमला है। रविवार को, एक इजरायली हवाई हमले में रास अल-नबा जिले में हिजबुल्लाह के एक वरिष्ठ मीडिया अधिकारी की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: Israel-Hamas, Russia-Ukraine, Indian Army और China संबंधी मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

गाजा युद्ध के कारण लगभग एक साल तक चली सीमा पार शत्रुता के बाद, इज़राइल ने सितंबर में लेबनान में हिज़्बुल्लाह के खिलाफ एक बड़ा हमला शुरू किया, लेबनान के व्यापक क्षेत्रों पर हवाई हमले किए और दक्षिण में सेना भेजी। संघर्ष तब शुरू हुआ जब हिजबुल्लाह ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इज़राइल पर हमला शुरू करने के बाद अपने फिलिस्तीनी सहयोगी हमास के साथ एकजुटता दिखाते हुए गोलीबारी शुरू कर दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़