भारतीय मूल के आठ अमेरिकियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया

Eight Indian-Americans

भारतीय मूल के आठ अमेरिकियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।सांसद डोन बेयेर ने पुरस्कार प्राप्त लोगों को बधाई दी और अमेरिका के सामाजिक आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए भारतीय अमेरिकियों की सराहना की।

वाशिंगटन। भारतीय मूल के प्रख्यात अमेरिकियों को वर्जीनिया राज्य के ‘चैप्टर ऑफ द ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडियन ओरिजिन’(जीओपीआईओ) ने सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए रविवार को सम्मानित किया। डॉ. वीके राजू को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए, डॉ. विक्रम राया को उद्यमिता के क्षेत्र में, राम बी गुप्ता को शिक्षा, कोरक रे को नवाचार और अनुसंधान में,इंद्रजीत एस सलूजा को पत्रकारिता के क्षेत्र में, नीलिमा मेहरा को मीडिया में , विनीता तिवारी को कला और संस्कृति के क्षेत्र में तथा जेनेथा रेड्डी को अधिकार कार्यों और पारोपकारी कार्यों में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने नेपाल को 10वीं सदी की शिव की मूर्ति लौटाई

जीओपीआईओ की वर्जीनिया इकाई के अध्यक्ष जय भंडारी ने सम्मान समारोह में कहा,‘‘भारतीय अमेरिकियों ने भारत और अमेरिका के बीच अर्थिक, सामाजिक,शिक्षा और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में मजबूत संबंध बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ आज हम आठ बेहतरीन लोगों को सम्मानित कर रहे हैं।’’ सांसद डोन बेयेर ने पुरस्कार प्राप्त लोगों को बधाई दी और अमेरिका के सामाजिक आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए भारतीय अमेरिकियों की सराहना की। इस अवसर पर भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने एक संदेश में कहा,‘‘ हमारे देश की अर्थ व्यवस्था, चिकित्सा, विज्ञान और कला के क्षेत्र में भारतीय मूल के लोगों के महत्वपूर्ण योगदान को सम्मान देने और उनके बारे में जागरुकता बढ़ाने का आपका काम एकता को मजबूत करता है और अमेरिका में भारतीय समुदाय को और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित करता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़