ब्रिटेन ने कहा, रूसी लड़ाकू जेट ने अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में दागी मिसाइल

Aircraft
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने बृहस्पतिवार को बताया कि रूस के एक लड़ाकू विमान ने पिछले महीने काला सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय वायु क्षेत्र में उड़ान भर रहे ‘रॉयल एअर फोर्स’ (आरएएफ) के विमान के समीप एक मिसाइल छोड़ी थी।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने बृहस्पतिवार को बताया कि रूस के एक लड़ाकू विमान ने पिछले महीने काला सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय वायु क्षेत्र में उड़ान भर रहे ‘रॉयल एअर फोर्स’ (आरएएफ) के विमान के समीप एक मिसाइल छोड़ी थी। वालेस ने बृहस्पतिवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा कि खुफिया विमान आरएएफ आरसी-135 रिवेट ज्वाइंट का सामना रूस के दो सुखोई-27एस विमानों से हुआ। एक लड़ाकू विमान ने ब्रिटिश विमान के नजदीक एक मिसाइल छोड़ी थी।

उन्होंने कहा कि हालांकि, अंतरराष्ट्रीय वायु क्षेत्र में विमानों का उड़ान भरना कोई असामान्य नहीं है लेकिन उन्होंने उड़ानें निलंबित कर दी और रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से स्पष्टीकरण मांगा। ब्रिटिश रक्षा मंत्री ने सांसदों से कहा, ‘‘रूस के रक्षा मंत्री द्वारा 10 अक्टूबर को भेजे जवाब में कहा गया है कि उन्होंने इस घटना की परिस्थितियों की जांच की थी और कहा कि यह सुखोई-27 लड़ाकू विमान की तकनीकी खामी थी। उन्होंने यह भी माना कि यह घटना अंतरराष्ट्रीय वायु क्षेत्र में हुई।’’ वालेस ने कहा कि निलंबित उड़ानों का संचालन बहाल कर दिया गया है लेकिन अब उनके साथ लड़ाकू विमान भी उड़ान भरते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़