Beirut: दमिश्क में शिया मस्जिद के पास धामाके में छह की मौत
सरकार द्वारा संचालित अल-इखबरिया टीवी और सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि सीरियाई स्वास्थ्य मंत्री हसन अल-गबाश ने भी बताया कि निकटवर्ती सईदा जैनब में विस्फोट में घायल हुए 26 लोगों का कई अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
बेरूत। आशूरा के पवित्र मौके से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को दमिश्क में एक शिया इबादत स्थल के पास एक टैक्सी में रखे गए विस्फोटकों में विस्फोट किया गया जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सरकारी मीडिया में गृह मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी गई। सरकार द्वारा संचालित अल-इखबरिया टीवी और सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि सीरियाई स्वास्थ्य मंत्री हसन अल-गबाश ने भी बताया कि निकटवर्ती सईदा जैनब में विस्फोट में घायल हुए 26 लोगों का कई अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Secret documents case: ट्रंप पर फ्लोरिडा स्थित आवास के कैमरा फुटेज मिटाने के लिए कहने का आरोप
उन्होंने कहा कि 20 अन्य लोगों का मौके पर ही उपचार किया गया या उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। ब्रिटेन स्थित विपक्षी युद्ध निगरानीकर्ता ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि मरने वालों में एक महिला भी शामिल है और उसके तीन बच्चे घायल हो गए हैं। ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि विस्फोट सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद के प्रमुख सहयोगी ईरानी मिलिशिया के ठिकानों के करीब हुआ।
अन्य न्यूज़