बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया

Sheikh Hasina

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को मशहूर गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि मंगेशकर के निधन से उपमहाद्वीपीय क्षेत्र के संगीत जगत में खालीपन आ गया है।

ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को मशहूर गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि मंगेशकर के निधन से उपमहाद्वीपीय क्षेत्र के संगीत जगत में खालीपन आ गया है। हसीना ने अपने शोक संदेश में कहा कि लता मंगेशकर हमेशा अपने कार्य के जरिए लोगों के दिलों में जीवित रहेंगी।

इसे भी पढ़ें: CM उम्मीदवार घोषित होने के बाद बोले चन्नी, मैं अकेला नहीं लड़ सकता, पंजाब के लोग देंगे हिम्मत

शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए हसीना ने कहा, सुर साम्राज्ञी (लता मंगेशकर) के निधन से उपमहाद्वीपीय क्षेत्र के संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है। वहीं, राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने भी मंगेशकर के निधन पर शोक जताया है। मंगेशकर का रविवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 92 वर्ष की थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़