Israel Hamas War Update: अमेरिका ने चारो तरफ से घेर लिया, विदेश मंत्री ब्लिंकन भी पहुंचने वाले हैं, कुछ बड़ा होने वाला है?

America
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Oct 12 2023 12:44PM

इजरायल में हमास द्वारा किए गए आतंकवादी हमले को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यह हमला क्रूरता का एक अभियान था और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बच्चों के सिर काटने वाले आतंकवादियों की तस्वीरों की पुष्टि करूंगा।

हमास के आतंक के खिलाफ इजरायल का इंतकाम लगातार जारी है। इजरायली मिसाइलों की वर्षा गाजा पट्टी पर थम नहीं रही है। इजरायली फोर्स चुन-चुनकर गाजा में हमास के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर रही है। हमास के इजरायल पर हमले के बाद अब पांच दिन गुजर चुके हैं। गाजा के आसमान में उठने वाला धुआं वक्त के साथ और गहरा होता जा रहा है। युद्ध में अघोषित तौर पर अमेरिका की भी एंट्री हो चुकी है। दुनिया का सबसे खतरनाक जंगी जहाज इजरायल की मदद के लिए गाजा पट्टी के करीब पूर्वी भू मध्य सागर में पहुंच चुका है। अमेरिका का एयर स्ट्राइक कैरियर अपने कैरियर ग्रुप के साथ यहां पर पहुंचा है। यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड, नौसेना का सबसे नया और सबसे उन्नत एयरक्राफ्ट कैरियर है। अपने लगभग 5000 नाविकों और युद्धक विमानों के डेक के साथ, यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड को ताकत दिखाने के लिए तैनात किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Operation Ajay Explained: 18000 भारतीयों की चिंता, इजरायल में फंसे नागरिकों की वतन वापसी के लिए मोदी सरकार ने लॉन्च किया ये खास ऑपरेशन

आतंकियों की बर्बरता वाली तस्वीरें देखी: बाइडेन

इजरायल में हमास द्वारा किए गए आतंकवादी हमले को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यह हमला क्रूरता का एक अभियान था और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बच्चों के सिर काटने वाले आतंकवादियों की तस्वीरों की पुष्टि करूंगा। बाद में व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया, बिडेन और अन्य अमेरिकी अधिकारियों ने स्वतंत्र रूप से ऐसी तस्वीरें नहीं देखीं या ऐसी रिपोर्टों की पुष्टि नहीं की। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी मीडिया रिपोर्टों और इजरायली प्रधान मंत्री नेतन्याहू के प्रवक्ता द्वारा किए गए दावों पर आधारित थी। इज़राइल के लिए समर्थन और यहूदी विरोधी भावना से निपटने के लिए काम पर अपनी टिप्पणी देते हुए, बिडेन ने शनिवार के हमले को यहूदियों के लिए प्रलय के बाद से सबसे घातक दिन करार दिया और कहा कि हमास के आतंकवादी हमले ने यहूदी लोगों के खिलाफ सहस्राब्दियों तक यहूदी विरोधी भावना और नरसंहार की दर्दनाक यादें वापस ला दी हैं। 

इसे भी पढ़ें: इजरायल और हमास की जंग, साथ आए दो दुश्‍मन, पहली बार दोनों देशों ने की बातचीत

इजरायल के लिए रवाना हुए अमेरिकी विदेश मंत्री

हमास से जंग के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल के लिए रवाना हो गए। हमास से जंग के बीच ब्लिंकन का दौर बेहद अहम माना जा रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन इज़राइल पहुंचेंगे और वरिष्ठ इज़राइली अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इजराइल में अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा कि सचिव इजराइल के खिलाफ आतंकवादी हमलों के पीड़ितों के लिए अपनी संवेदना दोहराएंगे और उन हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करेंगे। वह इज़राइल की सुरक्षा को मजबूत करने के उपायों पर भी चर्चा करेंगे और इज़राइल के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के अटूट समर्थन को रेखांकित करेंगे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़