बेरूत में इजराइली हमलों में 11 लोगों की मौत, कई घायल

Israeli attacks
ANI

लेबनान पर ऐसे समय में यह हमला किया गया है जब इस सप्ताह अमेरिका के दूत अमोस होचस्टीन ने इजराइल और चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला के बीच संघर्षविराम समझौता कराने के लिए क्षेत्र की यात्रा की थी।

इजराइल की ओर से बेरूत के मध्य क्षेत्र में किए गए मिसाइल हमलों में 11 लोगों की मौत हो गई और अनेक लोग घायल हुए हैं।लेबनान के नागरिक स्वंयसेवी संगठन ने बताया कि हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि आपातकालीन बचावकर्मी अभी भी मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं।

इजराइल ने लेबनान की राजधानी पर एक सप्ताह से भी कम समय में चौथी बार हमला किया है। लेबनान पर ऐसे समय में यह हमला किया गया है जब इस सप्ताह अमेरिका के दूत अमोस होचस्टीन ने इजराइल और चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला के बीच संघर्षविराम समझौता कराने के लिए क्षेत्र की यात्रा की थी।

लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमलों में अब तक 3,500 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि 15,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, बेरूत पर स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजे हमला किया गया जिसमें आठ मंजिला एक इमारत ध्वस्त हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़