भारत दौरे पर आ रहे हैं Ed Sheeran, इन जगहों पर करेंगे परफॉर्म, कब शुरू होगी टिकटों की बिक्री?
एड का भारत दौरा महाराष्ट्र के पुणे से 30 जनवरी को शुरू होगा, जहां वह अपनी पहली परफॉरमेंस देंगे। इसके बाद गायक हैदराबाद (2 फरवरी), चेन्नई (5 फरवरी), बेंगलुरु (8 फरवरी), शिलांग (12 फरवरी) और दिल्ली एनसीआर (15 फरवरी) में प्रदर्शन करेंगे।
दुनियाभर में मशहूर और अपनी एक अलग पहचान रखने वाले हॉलीवुड गायक एड शीरन भारत आ रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अब तक के सबसे बड़े दौरे के लिए भारत वापस आ रहे हैं। एड शीरन का भारत दौरा 30 जनवरी से शुरू होगा और 15 फरवरी तक चलेगा। गायक के कॉन्सर्ट की टिकट 11 दिसंबर से ऑनलाइन उपलब्ध होगी। बता दें, भारत के अलावा एड भूटान में पहली बार परफॉर्म करने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें: Squid Game की स्टार Jung Ho Yeon ने नौ साल के बाद बॉयफ्रेंड Lee Dong Hwi से ब्रेकअप किया
भारत आने की घोषणा करते हुए एड ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अपने खूबसूरत देश के अपने सबसे बड़े दौरे के लिए भारत वापस आ रहा हूं। साथ ही पहली बार भूटान में भी प्रस्तुति देने आ रहा हूं, एक दशक में पहली बार कतर वापस आ रहा हूं और बहरीन के उस खूबसूरत एम्फीथिएटर में फिर से प्रस्तुति दे रहा हूं। 2025 की शुरुआत करने का यह कैसा तरीका है, आप सभी को वहाँ देखने का इंतज़ार नहीं कर सकता।'
इसे भी पढ़ें: फिर करीब आ रहे हैं Ben Affleck और Jennifer Garner! थैंक्सगिविंग पर हुए कोजी, वीडियो वायरल
टिकट बिक्री की जानकारी देते हुए एड ने लिखा, 'भारत 11 दिसंबर को बिक्री पर है। भूटान 30 नवंबर को बिक्री पर है। कतर और बहरीन 6 दिसंबर को बिक्री पर हैं।' बता दें, एड का भारत दौरा महाराष्ट्र के पुणे से 30 जनवरी को शुरू होगा, जहां वह अपनी पहली परफॉरमेंस देंगे। इसके बाद गायक हैदराबाद (2 फरवरी), चेन्नई (5 फरवरी), बेंगलुरु (8 फरवरी), शिलांग (12 फरवरी) और दिल्ली एनसीआर (15 फरवरी) में प्रदर्शन करेंगे।