Benefits of Moringa Leaves: एजिंग को दूर करता है मोरिंगा, स्किन होगी एकदम टाइट

Moringa
Common Creatives

आमतौर पर लोग अपनी सेहत का बिल्कुल ध्यान नहीं रखते हैं। जिस वजह से चेहरा भी डल नजर आने लगता है। स्वास्थ्य को नजरअंदाज करने से कई समस्याएं उत्पन्न होने लगती है। मोरिंगा के सेवन करने से बुढ़ापा दूर हो जाएगा। स्किन भी हेल्थी नजर आएगी।

आजकल की भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल में खुद के लिए देखभाल करने का समय नहीं होता है। कई बार तो हम अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर देते हैं, जिस वजह से कई समस्याएं पैदा हो जाती है। अगर खुद की देखभाल नहीं करेंगे तो झुर्रियां दिखने लगेंगी। ऐसी कंडीशन में जरुरी है कि आप डाइट को अच्छा बनाएं। सहजन की पत्तियां, जिन्हें मोरिंगा भी कहा जाता है, आपके स्वास्थ्य के लिए अमृत समान होता है।

बालों और त्वचा के लिए बेहतरीन

सहजन जिसे मोरिंगा के नाम से भी जाना जाता है। सहजन सबसे बेहतरीन सुपरउफूड है, जिसमें 18 तरह के अमीनो एसिड होते हैं।मोरिंगा बालों और त्वचा के सुधार के लिए बेहद फायदेमंद हैं, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सिडेंट गुणों के लिए जाना जाता है। दरअसल, सहजन की पत्तियों में फ्लेवोनॉइड्स, पॉलीफेनॉल्स और बीटा- कैरोटीन सहित हाई एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो शरीर में मुक्त कणों को बेअसर करने ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस और सूजन को कम करने में मदद करती है। इसके साथ ही यह चेहरे की झुर्रियों को जड़ से खत्म कर देता है।

हड्डियो को मजबूत करता है

सहजन की पत्तियां ह्रदय रोग, कैंसर और मुधमेह जैसी बीमारियों को बचाने में मदद करता है। गौरतलब है कि मोरिंगा पोटैशियम और मैग्नीशियम का एक समृद्ध स्रोत होता है जो हड्डियों की मजबूती के लिए जरुरी है।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़