'जो मज़ा गरदा उड़ा दिया में है वो hits it out of the stands में कहां', रवि किशन की भोजपुरी कमेंट्री पर बोले वेदांता के बॉस
सोशल मीडिया पर, वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के चेयरमैन ने ट्विटर पर अपने 168.1K फॉलोअर्स के साथ अपना अनूठा अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि भोजपुरी कमेंट्री ने उन्हें उनके बचपन और बिहार के दोस्तों की याद दिला दी।
आईपीएल फाइनल में मुश्किल से 10 दिनों का वक्त बचा है। आईपीएल का लीग मैच अपने आखिरी चरण पर है। इसके साथ ही हैं आज या कल में आईपीएल की टॉप 4 टीमों का निर्धारण भी हो जाएगा। इस बार आईपीएल में भोजपुरी कमेंट्री भी देखने को मिला। सुप्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता और सांसद रवि किशन भोजपुरी में कमेंट्री करते नजर आएं। अब रवि किशन की कमेंट्री के बिजनेस टाइकून अनिल अग्रवाल भी फैन हो गए हैं। तभी तो उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए दिल की बात लिख दिया है। सोशल मीडिया पर, वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के चेयरमैन ने ट्विटर पर अपने 168.1K फॉलोअर्स के साथ अपना अनूठा अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि भोजपुरी कमेंट्री ने उन्हें उनके बचपन और बिहार के दोस्तों की याद दिला दी।
इसे भी पढ़ें: हर तरफ देखने को मिल रहा MS Dhoni का क्रेज, थाला के लिए Delhi में बिके सभी टिकट
अपनी यादों को साक्षा करते हुए अनिल अग्रवाल ने लिखा कि जब मैंने पहली बार क्रिकेट देखना शुरू किया था तो कमेंट्री केवल अंग्रेजी में होती थी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि कुछ समक्ष में आ जाता और कुछ सर के ऊपर से निकल जाता..लेकिन क्रिकेट का खेल इतना दिलचस्प था हम बिना ऑडियो के भी देखते थे। उन्होंने आगे लिखा कि अभी कुछ दिन पहले मैंने भोजपुरी में क्रिकेट कमेंट्री सुनी जिसमें रवि किशन ने कहा - ई गेंद गईल छपरा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पे..यह सुनकर मुझे खुशी हुई, मुझे लगा कि मैं घर वापस दोस्तों के साथ मैच पर चर्चा कर रहा हूं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमारी सभी क्षेत्रीय भाषाएं सुंदर हैं। क्रिकेट कमेंट्री को सभी के लिए समझने योग्य बनाना स्वागत योग्य है।
इसे भी पढ़ें: IPL का कारवां पहुंचा Dharamshala, Rajasthan Royals की होगी Punjab से भिडंत
अब जो मज़ा 'गरदा उड़ा दिया' में है वो 'हिट इट आउट ऑफ द स्टैंड्स' में कहां...भोजपुरी में खेल देखने से मैं खेल के और अपने घर के करीब आ गया। अनिल अग्रवाल एक भारतीय अरबपति व्यवसायी हैं जो वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। अग्रवाल के परिवार की कुल संपत्ति 4 अरब डॉलर है। अग्रवाल का जन्म और पालन-पोषण पटना, बिहार के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। उनके पिता द्वारका प्रसाद अग्रवाल का एल्युमिनियम कंडक्टर का छोटा सा कारोबार था। 19 साल की उम्र में, उन्होंने कैरियर के अवसरों का पता लगाने के लिए पटना से मुंबई के लिए प्रस्थान किया था।
when i first started watching cricket, commentary only use to happen in english
— Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) May 19, 2023
kuch samaj aa jaata aur kuch sar ke upaar se nikal jaata..but the game of cricket was so interesting hum bina audio ke bhi dekh lete the..
abhi kuch din pehle i heard cricket commentary in bhojpuri… pic.twitter.com/0zQlFoT1n8
अन्य न्यूज़