SMAT: बड़ोदा को हराकर फाइनल में पहुंची मुंबई, रहाणे और अय्यर ने खेली बेहतरीन पारी
बड़ोदा और मुंबई के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने अंजिक्य रहाणे की तूफानी पारी और कप्तान श्रेयस अय्यर की बेहतरीन पारी के दम पर जीत लिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुकाबले के बाद अंजिक्य रहाणे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024 के पहले सेमीफाइनल में बड़ोदा और मुंबई के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने अंजिक्य रहाणे की तूफानी पारी और कप्तान श्रेयस अय्यर की बेहतरीन पारी के दम पर जीत लिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुकाबले के बाद अंजिक्य रहाणे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीता था और पिर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद बड़ोदा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 17.2 ओवर में 4 विकेट पर 164 रन बनाए और मैच को 6 विकेट से जीत लिया।
बड़ोदा के खिलाफ रहाणे ने मुंबई के लिए आकर्षक पारी खेली और उन्होंने 5 छक्के और 11 चौकों की मदद से 56 गेंदों पर 98 रन की पारी खेली। इस मैच में रहाणे अपना शतक पूरा करने से सिर्फ 2 रन दूर थे और मुंबई को जीत के लिए भी 2 रन बनाने थे, लेकिन अभिमन्यु सिंह ने एक गेंद वाइड फेंक दी। इसके बाद रहाणे ने बड़ा शॉट लगाकर अपना शतक पूरा करना चाहा, लेकिन वो कैच आउट हो गए और शतक से सिर्फ 2 रन से रह गए। साथ ही इस मैच में श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए 46 रन की पारी खेली जबकि सूर्याकुमार यादव 1 रन बनाकर आउट हो गए।
अन्य न्यूज़