IndvsWI सीरीज जीतने के बाद Rohit Sharma ने कई खिलाड़ियों की तारीफ में बांधे पुल
भारत के कई खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों का योगदान काफी अहम रहा। युवा खिलाड़ियों द्वारा दिए गए योगदान को लेकर मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज पर भारतीय टीम ने कब्जा कर लिया है। पहली मैच जीतने के बाद दूसरा टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया। मैच के अंतिम दिन बारिश ने मैच में बाधा डाली। दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी, जिस कारण मैच को ड्रॉ घोषित किया गया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है।
भारत के कई खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों का योगदान काफी अहम रहा। युवा खिलाड़ियों द्वारा दिए गए योगदान को लेकर मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने पर उन्होंने खुशी भी जाहिर की है।
कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ मिली जीत को लेकर कहा कि हर जीत का अपना अलग मजा होता है। हर जीत अपने आप में अलग होती है। वेस्टइंडीज में खेलने के लिए खिलाड़ियों को अलग चुनौती मिलती है। मैच के दौरान जो भी हुआ उससे मैं बेहद खुश हूं, सिर्फ बारिश के कारण हम खेल नहीं सके। अंत के समय में बल्लेबाजी करना कठिन होता है। हम वेस्टइंडिज के लिए कड़ा स्कोर ही चाहते थे।
रोहित ने की इनकी तारीफ
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मोहम्मद सिराज को मैं काफी समय से देख रहा हूं। मैच में उन्होंने काफी बड़ा कदम उठाया। सिराज ने बॉलिंग लाइन अप को लिया किया। मेरी इच्छा सिर्फ ये नहीं कि एक ही खिलाड़ी लीड करे बल्कि हर किसी की गेंद हाथ में लेने के बाद आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने ईशान किशन की तारीफ करते हुए कहा कि उनके जैसे खिलाड़ी टीम को चाहिए। हमारी प्राथमिकता तेजी से रन बनाने की है। उसी को ध्यान में रखते हुए बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया गया और उसे ऊपर भेजा गया। ईशान ने बिना किसी दवाब और डर के शानदार बल्लेबाजी की। टेस्ट मैच में विराट जैसे खिलाड़ियों का होना काफी अहम होती है क्योंकि ये खिलाड़ी पारी को स्थिरता देते है। टेस्ट मैच में हर चीज का मिश्रण होना जरुरी होता है।
यशस्वी और अश्विन के लिए कही बड़ी बात
रोहित ने कहा कि टेस्ट मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने दमदार खेल दिखाया है। उन्होंने जो गेंदबाजी की वो बेहतरीन थी। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में कुल 15 विकेट चटकाए। वहीं डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने पहले ही टेस्ट में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई जो बेहद शानदार रहा। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की, जिससे उन्होंने सभी को प्रभावित किया है।
फील्डिंग में सुधार जरूरी
उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ करने के बाद कमजोर पहलुओं पर भी बात की। उन्हों कहा कि टीम को बेहतर होने की दिशा में काम करने पर मेरा विश्वास है। हम सही जगह पर है। हमें अच्छी फील्डिंग यूनिट बनना है। गेंदबाजों को सीखना होगा की वो दबाव से किस तरह से निपटेंगे। मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाज किस मानसिकता के साथ उतरकर बल्लेबाजी करते है।
अन्य न्यूज़