साउथम्पटन के मौसम को लेकर यूजर्स ले रहे मजा, कहा- चेल्लम सर ही बता सकते हैं, कब रुकेगी बारिश
एक यूजर ने लिखा कि सिर्फ चेल्लम सर ही बता सकते हैं कि साउथम्पटन में बारिश कब रुकेगी। दूसरे यूजर ने फैमली मैन-2 का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हर कोई अभी क्रिकबज से पूछ रहा है।
साउथम्पटन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले शुक्रवार को यहां लगातार बारिश होने के कारण पहला सत्र धुल गया और क्रिकेटप्रशंसक काफी परेशान नजर आए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोग बारिश को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: IND vs NZ: WTC फाइनल में बारिश बनी विलेन, नहीं हो पाएगा पहले सत्र का खेल
एक यूजर ने लिखा कि सिर्फ चेल्लम सर ही बता सकते हैं कि साउथम्पटन में बारिश कब रुकेगी। दूसरे यूजर ने फैमली मैन-2 का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हर कोई अभी क्रिकबज से पूछ रहा है। दरअसल, फोटो में मनोज वाजपेयी फोन पर पूछ रहे हैं कि बता न क्या हो रहा है उधर।
तीसरे यूजर ने भारतीय प्रशंसकों की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि हे भगवान इन रोमांचित चेहरों को देखें और हमारे मौसम को लौटा दें।Only Chellam sir can tell , when will it stop raining in Southampton..#WTC21 #INDvNZ
— Shivam Gupta (@Shivamgupttaa) June 18, 2021
Dear god,see those exciting faces and make our weather back...!
— Bandari Venkatsai (@BandariVenkats6) June 18, 2021
Retweet and show how many are waiting for india to win this battle.#WorldTestChampionship #rain #WTCFinal2021 #WTC2021 #WTCFinal pic.twitter.com/VaNtdxzzET
इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड जैसी दमदार टीम के खिलाफ चीजों को सरल रखना जरूरी: रोहित
बारिश की वजह से हो रही देरी को देखते हुए बीसीसीआई ने बताया कि दुर्भाग्य से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दिन शुरूआती सत्र में कोई खेल नहीं होगा। इसके बाद बीसीसीआई ने एक ट्वीट और करते हुए जानकारी दी कि अभी इंतजार जारी है।आपको बता दें कि मैच दोपहर तीन बजे शुरू होने वाला था लेकिन मौसम के बदले मिजाज की वजह से अभी तक शुरू नहीं हो पाया है और सोशल मीडिया पर बारिश को लेकर यूजर्स तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।
The wait continues 🌧️ #WTC21 Final pic.twitter.com/kNJofd2RfK
— BCCI (@BCCI) June 18, 2021
अन्य न्यूज़