स्विंग नहीं हो रहा... जसप्रीत बुमराह की आवाज स्टंप माइक पर कैद हुई, जानें क्या कहा?

 jasprit bumrah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 14 2024 2:50PM

रोहित शर्मा ने ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए शनिवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों को पिच से कोई खास मदद नहीं मिली। वहीं जसप्रीत बुमराह ने पहले दिन स्विंग नहीं मिलने की शिकायत की। उनकी दिल तोड़ने वाली आवाज स्टंप माइक पर कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ने ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए शनिवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों को पिच से कोई खास मदद नहीं मिली। ऐसे में सवाल उठ रहा कि क्या रोहित ने गाबा में टॉस जीतकर गलत फैसला ले लिया? वहीं जसप्रीत बुमराह ने पहले दिन स्विंग नहीं मिलने की शिकायत की। उनकी दिल तोड़ने वाली आवाज स्टंप माइक पर कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।


वैसे, पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 13.3 ओवर का ही खेल हो सका, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का कोई विकेट नहीं गिरा। आखिरी के दो सेशन तो पूरी तरह बारिश में धुल गया। बुमराह ने 6 ओवर में 8 रन दिए। उन्होंने तीन मेडल ओवर डाले। बुमराह ने पांचवें ओवर की शुरुआत में कहा कि, ऊपर लग रहा है। उन्होंने ओवर की सेकेंड लास्ट बॉल पर कहा कि, नहीं हो रहा स्विंग, ऐसे भी। कहीं भी बॉल कराओ। बता दें कि रोहित ने टॉस जीतने के बाद कहा था, यहां थोड़े बादल छाए हुए हैं, थोड़ी घास भी है और ये थोड़ा सॉफ्ट भी लग रहा है। हम परिस्थितियों का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करना चाहते हैं। 


स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/0 था। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 47 गेंद में 19 और नाथन मैकस्वीनी 33 गेंद में चार रन बनाकर नाबाद हैं। बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी ले लिया गया था। ख्वाजा और मैकस्वीनी ने अच्छी रक्षात्मक तकनीक का प्रयोग करके बुमराह के पहले स्पैल को संभलकर खेला। बुमराह का मौजूदा सीरीज में ये सबसे औसत प्रारंभिक स्पैल को संभलकर खेला। बुमराह का मौजूदा सीरीज में ये सबसे औसत प्रारंभिक स्पैल है। पिच से उछाल मिलने के बावजूद उन्होंने पहले स्पैल में विकेट लेने वाले ज्यादा गेंदें नहीं डालीं जबकि मोहम्मद सिराज ने ज्यादातर शॉर्टपिच गेंदें फेंकी। सिराज ने चार ओवर में 13 रन खर्च किए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़