IND vs AUS: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का बड़ा दावा, BCCI छिपा रहा जसप्रीत बुमराह की चोट?

jasprit Bumrah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 11 2024 3:58PM

जसप्रीत बुमराह शनिवार से शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट से पहले ब्रिस्बेन में भारत के प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए, जिससे भारतीय टीम प्रबंधन चिंतित है। जसप्रीत बुमराह को मंगलवार को भारत के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के साथ समय बिताते हुए देखा गया। बुमराह ने इस हफ्ते नेट्स में गेंदबाजी नहीं की है।

टीम इंडिया तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शनिवार से शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट से पहले ब्रिस्बेन में भारत के प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए, जिससे भारतीय टीम प्रबंधन चिंतित है। जसप्रीत बुमराह को मंगलवार को भारत के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के साथ समय बिताते हुए देखा गया। बुमराह ने इस हफ्ते नेट्स में गेंदबाजी नहीं की है। 

वहीं भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने पिछले हफ्ते एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह में असहजता के लक्षण दिखने को सिर्फ ऐंठन बताया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई पूर्व गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने कुछ अलग ही दावा किया है। अगर उनका दावा सच निकला तो गाबा टेस्ट में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ जाएगी। डेमिनय फ्लेमिंग का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की स्थिति को लेकर कुछ गंभीर संदेह हैं। 

डेमियन फ्लेमिंग ने SEN रेडियो से कहा कि, कुछ गंभीर संदेह हैं। सिराज पर वर्कलोड हो सकता है लेकिन मैं हैरान हूं कि बुमराह ने वह ओवर क्यों फेंका। उन्होंने अपना हाथ दिखाया। जसप्रीत बुमराह को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 81वें ओवर के दौरान अपनी जांघ पकड़े हुए देखा गया था। इसके बाद उन्होंने कुछ इलाज करने लिए बुलाया था। 

वहीं जसप्रीत बुमराह ने पारी के आखिर में गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी गेंदबाजी की। डेमियन फ्लेमिंग ने दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी करने पर सवाल उठाया। डेमियन फ्लेमिंग ने कहा कि, इसमें ऐंठन जैसी कोई बात नहीं है। पहली पारी में ब्रेक के बाद वह काफी बेचैन था। उसने फिर से गेंदबाजी की, लेकिन दूसरी पारी जितनी धीमी नहीं। मुझे नहीं पता कि उसने वह ओवर क्यों किया? इससे सभी के सामने कुछ रहस्य खुल गए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़