IND vs AUS 1st Test: दूसरे दिन यशस्वी-राहुल की बेहतरीन पारी, विकेट के लिए तरसते दिखे कंगारू गेंदबाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ। भारत का दूसरे दिन दबदबा देखने को मिला। पहली पारी में 46 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली। शनिवार को स्टंप्स तक भारत ने बिना विकेट खोए 57 ओवरों में 172 रन जोड़े।
पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ। भारत का दूसरे दिन दबदबा देखने को मिला। पहली पारी में 46 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली। शनिवार को स्टंप्स तक भारत ने बिना विकेट खोए 57 ओवरों में 172 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने कंगारू गेदंबाजों को दिन में तारे दिखाने का काम किया।
जहां यशस्वी 90 और राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारत के 150 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 104 रनों पर सिमट गई थी। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेदंबाजी करते हुए 5विकेट हॉल लिया, वहीं हर्षित राणा को तीन विकेट हासिल हुए। वहीं मिचेल स्टार्क ने 112 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली और कंगारू टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।
दूसरी पारी में जब भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर आए तब शुरुआत से ही उन्होंने कंगारू गेंदबाजों को धैर्य के साथ खेलना शुरू किया। यशस्वी और केएल राहुल अपनी बल्लेबाजी के दौरान किसी भी पल बेसब्र नहीं दिखे और इसका ही परिणाम रहा कि दोनों ने अर्धशतक लगाया और यशस्वी शतक के करीब पहुंच गए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की।
वैसे इस मैच में दूसरे दिन कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई विकेट लेने में सफल नहीं हो पाया। अब भारत के पास इस मैच में जीत दर्ज करने का शानदार मौका है। टीम इंडिया के पास 214 रन की बढ़त हो चुकी है और अगर तीसरे दिन भारत की लीड 400 के पास भी पहुंच जाती है तो जीत लगभग पक्की है।
अन्य न्यूज़